सेंट मेरीज कान्वेंट सी.से.स्कूल देवास में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया एवं इस पावन पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षकों द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधारोपण किया गया
देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर सेंट मेरीज कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवास में स्वतंत्रता दिवस महोत्सव मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन श्री राजेन्द्र पटेल जी एवं, विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर निशा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी । इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें ‘विकसित भारत’
थीम को आधार बनाकर छात्रों को अपने राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण एवं सतत् पालन की प्रेरणा दी , इसके साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाओं ,वीर देशभक्तों के त्याग , बलिदान एवं देशभक्ति के भावों से छात्रों को अवगत कराया गया ।
छात्रों ने राष्ट्रीय गीत , देशभक्ति की कविताओं, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक नृत्य आदि प्रस्तुतियों के द्वारा अपनी कला एवं देशभक्ति को अभिव्यक्त किया ।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर निशा द्वारा अपने विद्यालय के लगभग पचास शिक्षकों के साथ शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधारोपण किया गया,जिसमें नीम, गुलमोहर,जामुन आदि फलदार वृक्षों के पौधें लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।